जन्मदिन की खुशियां बदली मातम में, कनाडा में पार्टी मनाने गए भारतीय युवक की मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 08:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क : हैदराबाद के एक युवक की कनाडा में अपने जन्मदिन पर झील में तैरने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मृतक के परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। रंगाराड्डी जिले के मीरपेट का रहने वाला प्रणीत कनाडा में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में जुटा था। प्रणीत 2019 में पढ़ाई के लिए कनाडा गया था, जबकि उसका बड़ा भाई 2022 में वहां पहुंचा था। परिवार ने बताया कि दोनों भाई शनिवार को प्रणीत का जन्मदिन मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ झील के किनारे गए थे।
शोकाकुल पिता ने संवाददाताओं को बताया, “रविवार को वे सभी तैरने के लिए झील में उतरे। बाकी सब तो बाहर आ गए, लेकिन छोटा बेटा (प्रणीत) डूब गया।” घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचे और झील से प्रणीत का शव निकाला। पिता ने बताया कि यह खबर सोमवार को उनके बेटों के दोस्तों के माध्यम से परिवार तक पहुंची। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से प्रणीत के शव को भारत लाने में मदद करने का अनुरोध किया।