खुशियां बदली मातम में! जहां से उठनी थी डोली, वहां से उठी दुल्हन की अर्थी

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शुक्रवार को 21 साल की एक युवती का शव घर के पास कुएं में मिला। युवती की शनिवार को शादी होनी थी। पुलिस के अनुसार, युवती के पिता नारायणलाल ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। यह घटना शिवराजपुर गांव में हुई जहां नेहा प्रजापत का शव उसके घर से बमुश्किल 100 मीटर दूर एक कुएं में मिला।

उसकी शनिवार को शादी होनी थी। घर में शादी के कार्यक्रम चल रहे थे तभी वह लापता हो गई। पुलिस ने बताया कि नेहा के परिवार वालों का कहना है कि वह अपनी शादी को लेकर खुश थी। परिजनों ने नेहा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News