अब कनाडा नहीं, बल्कि इस देश में पढ़ना पसंद कर रहे भारतीय छात्र, सामने आए आंकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वैसे तो भारतीय छात्र कनाडा में पढ़ना पसंद करते हैं, लेकिन कोरोना के बाद से जो आंकड़े सामने आए हैं उसे देख साफ है कि अब छात्रों के लिए कनाडा नहीं, बल्कि अमेरिका पहली पसंद बन रहा है। कोरोना के बाद अमेरिका में भारतीय छात्रों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। ओपन डोर्स रिपोर्ट (ओडीआर) के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में भारत से संयुक्त राज्य अमेरिका जाने वाले विदेशी छात्रों की संख्या 35 प्रतिशत बढ़कर 268,923 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय छात्र अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

इसकी वजह वहां उच्च शिक्षा के साथ-साथ कॅरिअर की अधिक संभावनाएं हैं। ओडीआर के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 63 प्रतिशत बढ़कर 165,936 हो गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 64,000 छात्रों की वृद्धि दर्ज की गई है। भारत 2009-10 के बाद पहली बार अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय स्नातक छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत बनने के लिए चीन से आगे निकल गया है। 

PunjabKesari

ओपन डोर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्नातक छात्रों में भी 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अमेरिका में पढ़ने वाले दस लाख से अधिक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में से एक चौथाई से अधिक भारतीय छात्र हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जून- अगस्त 2023 के प्रमुख छात्र वीजा सीजन के दौरान भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने छात्र वीजा जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है।

अमेरिकी राजदूत ने जताई खुशी
भारतीयों छात्रों के अमेरिका में पढ़ने की लालसा को देखते हुए अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, विदेश में अध्ययन करने का निर्णय और संयुक्त राज्य अमेरिका की आपकी पसंद, आपके और आपके परिवार द्वारा जताए गए भरोसे का प्रतिनिधित्व करती है।

PunjabKesari

भारतीय छात्र वैश्विक तौर पर प्रतिस्पर्धा के लिए हमेशा तैयार
गार्सेटी ने कहा, भारत के छात्र वैश्विक तौर पर प्रतिस्पर्धा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ये एक बेहतरीन नजरिया है। इसी तरह भारत हमेशा आगे बढ़ता रहेगा। हम चाहते हैं कि समान संख्या में महिलाएं संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ाई करें और अधिक से अधिक अमेरिकी छात्रों को भारत की पेशकश का अनुभव लेने के लिए आएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News