फिलिपीन में पायलट और भारतीय छात्र को ले जा रहा विमान क्रैश, दोनो की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 07:01 PM (IST)

मनीला: फिलिपीन के एक प्रशिक्षक पायलट और एक भारतीय छात्र को ले जा रहा एक छोटा विमान पूर्वोत्तर फिलिपीन में क्रैश हो गया। नागर विमान अधिकारियों ने  तलाशी अभियान के बाद बुधवार को  विमान में सवार दोनों लोगों की मौत की पुष्टि की। उनकी पहचान फिलिपिनो पायलट एडज़ेल जॉन लुंबाओ तबुज़ो और भारतीय नागरिक अंशुम राजकुमार कोंडे के रूप में की गई है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक शवों को निकालने का अभियान अभी भी जारी है।

 

फिलिपीन के नागर विमानन प्राधिकरण ने कहा कि ‘सेसना 152' मंगलवार दोपहर के आसपास उत्तरी इलोकोस नॉर्ट प्रांत के लाओग शहर से रवाना हुआ, उसके तीन घंटे बाद कागायन प्रांत के तुगुएगाराओ शहर में उतरने की संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नागरिक विमानन एजेंसी ने कहा कि तट रक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर और एक निजी हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण बुधवार को बीच उड़ान से लौटना पड़ा। एजेंसी के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने ‘एपी' को बताया कि विमान को लाओग से उड़ान भरने की मंजूरी मिली थी, जहां पिछले हफ्ते पहाड़ी उत्तरी क्षेत्र से तूफान के गुजरने के बाद मौसम साफ हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News