भारतीय जहाजों की सुरक्षा के लिए नौसेना ने ओमान की खाड़ी में तैनात किए दो युद्धपोत

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 12:44 AM (IST)

नेशनल डेस्कः अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और समुद्री सुरक्षा से संबंधित हालिया घटनाओं के बीच, नौसेना ने ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में अपने युद्धपोत तैनात किये हैं ताकि इस क्षेत्र में मौजूद और वहां से गुजरने वाले भारतीय पोतों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। नौसेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नौसेना ने कहा कि इसके अलावा, भारतीय नौसेना के विमान क्षेत्र में हवाई निगरानी रख रहे हैं। नौसेना ने कहा, ‘‘आईएनएस चेन्नई और आईएनएस सुनयना को समुद्री सुरक्षा अभियान के लिए ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में तैनात किया गया है। इसके अलावा, नौसेना के विमान क्षेत्र में हवाई निगरानी रख रहे हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News