भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश के लिए सभी ट्रेनों का संचालन निलंबित
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 10:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क (रघुनंदन पराशर) : भारतीय रेलवे ने पड़ोसी देश में अशांति के बीच सोमवार को बांग्लादेश के लिए सभी ट्रेन परिचालन निलंबित कर दिया। प्रभावित ट्रेनों में कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस (13109/13110), कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस (13107/13108), कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस और ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका मिताली एक्सप्रेस शामिल हैं।