रेलवे ट्रैक पर इयरफोन लगाकर गेम खेल रहे थे 3 दोस्त... तभी आ गई ट्रेन, तीनों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 11:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क : बिहार के बेतिया जिले में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ये तीनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर कान में इयरफोन लगाए हुए मोबाइल गेम खेल रहे थे। अचानक तेज रफ्तार से आई ट्रेन इनसे टकरा गई। ईयरफोन लगाने की वजह से इन्हें ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी, और यह हादसा हो गया। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसा टोला गांव के पास हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों युवक अच्छे दोस्त थे और फ्री फायर गेम खेलने के आदी थे। वे ट्रैक पर बैठकर गेम खेलने में इतने मशगूल थे कि उन्हें ट्रेन आने का कोई अंदाजा नहीं हुआ। इसके चलते उन्होंने अपनी जान गवा दी। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कर उनके परिवारों को सूचित किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।