Mahakumbh 2025: रेलवे 3000 विशेष ट्रेनें चलाएगा, जिनमें से 560 रिंग रेल पर चलेंगी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 07:43 PM (IST)
नेशनल डेस्क : महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने खास तैयारी की है। इस दौरान 3,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें 560 ट्रेनें रिंग रेल नेटवर्क पर चलेंगी। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने सोमवार को बताया कि प्रयागराज के नौ प्रमुख रेलवे स्टेशनों और मेला क्षेत्र में 560 टिकटिंग प्वाइंट स्थापित किए जा रहे हैं, जिनसे प्रतिदिन 10 लाख टिकट वितरित किए जा सकेंगे।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। रिंग रेल नेटवर्क के तहत प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी, प्रयागराज-संगम प्रयाग-जौनपुर और गोविंदपुरी-चित्रकूट जैसे मार्गों पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। कुल 10,000 नियमित ट्रेनों के साथ 3,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें 1,800 ट्रेनें छोटी दूरी के लिए, 700 लंबी दूरी के लिए और 560 रिंग रेल के लिए समर्पित होंगी।
सुरक्षा और सुविधा की पुख्ता व्यवस्था
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के 18,000 से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन के लिए प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
मेडिकल सुविधाओं का विशेष इंतजाम
महाप्रबंधक जोशी ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर छह बेड का एक मेडिकल निरीक्षण कक्ष स्थापित किया गया है। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी मशीन, नेबुलाइज़र और स्ट्रेचर जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। स्टेशन पर 1,186 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।
रेलवे की यह व्यापक योजना न केवल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करेगी, बल्कि महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ को संभालने में भी सहायक होगी।