Train Ticket Refund Rules: सफर कैंसिल किया तो कितना मिलेगा रिफंड, टाइमिंग से तय होगा चार्ज

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 09:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट बुक कराना जितना आसान हो गया है, उतना ही सरल अब उसे कैंसिल करना भी हो गया है। लेकिन जैसे ही यात्रा की योजना अचानक बदलती है, सबसे पहले दिमाग में यही सवाल आता है – टिकट कैंसिल करने पर कितने पैसे कटेंगे और रिफंड कितना मिलेगा?

अगर आपने IRCTC की वेबसाइट या ऐप से ऑनलाइन टिकट बुक कराया है और अब उसे रद्द करना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है। अब आपको किसी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। घर बैठे कुछ क्लिक में टिकट कैंसिल हो जाता है। लेकिन, टिकट कब कैंसिल कर रहे हैं – इस पर आपके रिफंड की राशि निर्भर करती है।

कितनी होगी कटौती?
अगर आपने यात्रा से 48 घंटे से पहले टिकट रद्द किया, तो क्लास के अनुसार फिक्स अमाउंट कटेगा। उदाहरण के लिए एसी फर्स्ट क्लास में यह कटौती ₹240 तक हो सकती है, वहीं स्लीपर क्लास के लिए यह ₹120 तय है। वहीं, अगर आप चार्ट बनने से कुछ घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो कुल किराए का 25% से 50% तक काटा जा सकता है।

चार्ट बनने के बाद ई-टिकट सीधा कैंसिल नहीं किया जा सकता – इसके लिए TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल करना जरूरी होता है। यह प्रक्रिया ट्रेन के शेड्यूल टाइम से कुछ घंटे पहले तक ही मान्य रहती है। लेट होने पर रिफंड का दावा खारिज किया जा सकता है।

तत्काल टिकट के मामले में नियम थोड़े सख्त हैं। अगर टिकट कन्फर्म है और उसे कैंसिल किया गया, तो कोई पैसा वापस नहीं मिलेगा। लेकिन यदि तत्काल टिकट वेटिंग या RAC में है और समय रहते कैंसिल किया जाता है, तो कुछ कटौती के साथ रिफंड जरूर दिया जाता है।

एक राहत की बात यह भी है कि अगर ट्रेन किसी आपदा, तकनीकी खामी या प्राकृतिक वजहों से रद्द कर दी जाती है और PRS सिस्टम में ट्रेन का स्टेटस "Cancelled" दिखता है, तो आपको पूरा किराया वापस मिल जाएगा – बशर्ते आप तय नियमों के तहत ऑनलाइन कैंसिलेशन करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News