Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में बिना टिकट सफर कर सकेंगे यात्री, जानें पूरी डिटेल्स
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 08:15 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ चुनिंदा ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन यात्रा की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए है जिन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता। इन ट्रेनों में यात्रियों को जनरल या अनारक्षित डिब्बों में सफर करने की अनुमति है।
हालांकि, यह सुविधा सभी ट्रेनों में उपलब्ध नहीं है। यदि कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करता है और ट्रेन उन श्रेणियों में शामिल नहीं होती, तो रेलवे उसे तुरंत उतार सकता है और जुर्माना भी लगा सकता है। इसलिए यात्रा से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपकी ट्रेन बिना रिजर्वेशन यात्रा की सूची में शामिल है या नहीं।
रिजर्वेशन फ्री ट्रेनें
मुंबई–पुणे सुपरफास्ट ट्रेन: सुबह 7:30 बजे मुंबई से रवाना होकर लगभग 3.5 घंटे में 11:00 बजे पुणे पहुंचेगी।
हैदराबाद–विजयवाड़ा एक्सप्रेस: सुबह 7:30 बजे हैदराबाद से चलने वाली यह ट्रेन दोपहर 2:00 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं है
दिल्ली–जयपुर एक्सप्रेस: सुबह 6:00 बजे दिल्ली से चलकर दोपहर 1:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
लखनऊ–वाराणसी एक्सप्रेस: सुबह 7:00 बजे लखनऊ से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
कोलकाता–पटना इंटरसिटी: सुबह 5:00 बजे कोलकाता से निकलकर दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंचेगी।
इन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें
अहमदाबाद–सूरत सुपरफास्ट ट्रेन: सुबह 7:00 बजे अहमदाबाद से चलकर दोपहर 12:30 बजे सूरत पहुंचेगी।
पटना–गया एक्सप्रेस: सुबह 6:00 बजे पटना से रवाना होकर रात 9:30 बजे गया पहुंचेगी।
जयपुर–अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन: सुबह 8:00 बजे जयपुर से चलकर रात 11:30 बजे अजमेर पहुंचेगी।
चेन्नई–बैंगलोर एक्सप्रेस: सुबह 8:00 बजे चेन्नई से चलकर दोपहर 3:30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।
भोपाल–इंदौर इंटरसिटी ट्रेन: सुबह 6:30 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे इंदौर पहुंचेगी।
टिकट कीमतें
दिल्ली–जयपुर एक्सप्रेस: जनरल कोच 150 रु, सीटिंग कोच 300 रु।
मुंबई–पुणे सुपरफास्ट ट्रेन: जनरल कोच 120 रु, सीटिंग कोच 250 रु।
कोलकाता–पटना इंटरसिटी: जनरल कोच 200 रु, सीटिंग कोच 400 रु।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि सफर से पहले टिकट की जाँच अवश्य करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
