पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय रेलवे हाई अलर्ट पर, यात्रियों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय रेल में सुरक्षा हाई अलर्ट कर दी गई है। इसको लेकर रेल मंत्रालय ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। जम्मू-कश्मीर के सभी रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में विशेष चैकिंग एवं निगरानी करने को भी कहा गया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं आर.पी.एफ. के महानिदेशक ने सभी राज्यों के राजकीय रेलवे पुलिस (जी.आर.पी.) के प्रमुखों से सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत भी की है। इसके बाद रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा बल की संख्या बढ़ा दी गई है।

इसके साथ ही रेल यात्रियों से संदिग्धों व लावारिस सामान की सूचना तुरंत आर.पी.एफ. हैल्पलाइन 182 पर देने की अपील की है। जी.आर.पी.-आर.पी.एफ. की टीमें संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशनों, यात्री ट्रेनों, रेल की पटरियों व रेल पुलों पर सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। 474 रेलवे स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हैं। कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम में बैठे आर.पी.एफ. जवान 24 घंटे लाइव निगरानी कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News