ब्रिटेन के जवानों के सामने भारतीय अधिकारी ने पकड़ा कोबरा, देखें वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 08:19 PM (IST)

बीकानेर: भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज महाजन में चल रहे भारत-ब्रिटेन के जवानों ने युद्वभ्यास -अजेय वारियर 2017- में आज आतंकवादियों को घेरकर उनका सफाया करने की रणनीति का अभ्यास किया। 

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि रेतीले धोरों के बीच युद्धाभ्यास के दौरान आतंकवादियों को ढूंढ़कर उनका सफाया करने, उनके ठिकानों को तेजी से हमला करके नष्ट करने के अभियानों के बारे में बारीकी से बताया गया। बाद में एक भारतीय अधिकारी ने दोनों देशों के जवानों को जंगल में बचने और सांप पकडऩे का तरीका बताते हुए कोबरा (सांप) पकड़कर दिखाया। बाद में जवानों ने नजदीकी लड़ाई में रायफल की संगीनों से वार करना और बचाव के गुर भी सीखे। उन्होंने बताया कि दोनों देशों की सेना की टुकडिय़ों ने आपसी तालमेल के साथ अभ्यास किया और दक्षता के साथ अभियानों को पूरा किया। चौदह दिसंबर को युद्धाभ्यास का समापन होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News