पाक ने ब्रिटेन में कश्मीर सम्मेलन दौरान भारत के खिलाफ की ओछी हरकत,

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 12:39 PM (IST)

PunjabKesariलंदनः पाकिस्तान की भारत के खिलाफ एक नई ओछी हरकत सामने आई है। सोमवार को ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑन पाकिस्तान द्वारा ब्रिटिश संसद में कश्मीर पर आयोजित एक वैश्विक सम्मेलन में भारतीय पत्रकारों को नहीं जाने दिया गया।हालांकि इस कार्यक्रम को एक खुले आयोजन के तौर पर प्रचारित किया गया था। इस सम्मेलन को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी संबोधित किया । भारतीय पत्रकारों को सम्मेलन में प्रवेश करने से रोके जाने का भारत ने ब्रिटेन के सामने कड़ा विरोध किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया है।

PunjabKesariभारत ने उम्मीद जताई है कि ब्रिटिश सरकार  उनकी आपत्तियों को समझेगी और जरूरी कार्रवाई करेगी। इस सम्मेलन का आयोजन कश्मीरियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए किया गया था। गुलाम कश्मीर में जन्मे कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद रहमान चिश्ती ने इसकी अध्यक्षता की थी। इसमें पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश सांसद और उनके सहयोगी शामिल हुए थे।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News