UAE में पत्नी को आग से बचाते 90 फीसदी झुलसा भारतीय

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 02:12 PM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात में अपने घर में आग लगने के बाद पत्नी को बचाने की कोशिश करते हुए 32 साल का एक भारतीय  90 प्रतिशत तक झुलस गया । अब वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है। खलीज टाइम्स की एक खबर में एक करीबी रिश्तेदार के हवाले से बताया गया है कि केरल का रहने वाला अनिल नाइनन बेहद नाजुक हालत में है और वह 90 फीसदी तक झुलस गया है।

 

अनिल की रिश्तेदार जूली के अनुसार  उसकी हालत बहुत नाजुक है। हम सभी उनके लिए दुआ कर रहे हैं।'' बहरहाल, अनिल की पत्नी की हालत स्थिर है। रिश्तेदार ने कहा, ‘‘वह ठीक है। वह केवल 10 प्रतिशत तक झुलसी है और जख्मों से उबर रही है।'' खबर के अनुसार, यह घटना सोमवार को हुई जब UAE में उम्म अल कुवैन शहर में एक अपार्टमेंट के गलियारे में लगे बिजली के बक्से में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अनिल अपनी पत्नी नीनू को बचाने की कोशिश में झुलस गया।

 

रास अल खैमाह में सेंट थॉमस मार थोमा चर्च के विकार सोजन थॉमस ने अखबार को बताया कि दोनों को शेख खलीफा जनरल अस्पताल ले जाया गया और बाद में मंगलवार को अबू धाबी के मफराक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका चार साल का बेटा है। उन्होंने कहा पहले नीनू आग की चपेट में आई जब वह गलियारे में थी। बेडरूम में मौजूद अनिल अपनी पत्नी को बचाने के लिए भागा और आग की चपेट में आ गया।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News