राष्ट्रगान न बजने पर भारतीय हॉकी टीम की कैप्टन ने नहीं देखी फिल्म

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2016 - 04:07 PM (IST)

देहरादून : सिनेमाघरों में अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान बजाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल नहीं हुआ तो भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान वंदना कटारिया फिल्म देखे बगैर ही थियेटर से बाहर आ गईं। वंदना ने सिनेमा हाल के बाहर आकर प्रबंधकों से इसकी नाराजगी जताई। प्रबंधन ने अभी तक कोर्ट के आदेश की सूचना न मिनले का हवाला दिया। प्रबंधन के इस रवैये पर वंदना ने कहा कि राष्ट्रगान राष्ट्र का सम्मान है, और राष्ट्र के सम्मान के लिए आदेश का इंतजार नहीं करना चाहिए।

घर आई हुई वंदना हरिद्वार में शाहरुख-आलिया द्वारा अभिनीत 'डियर जिंदगी' फिल्म देखने आई हुई थी। आस्ट्रेलिया में एशिया कप में चीन को हराकर स्वर्ण पदक जीतने के बाद हॉकी कैप्टन वंदना कटारिया पहली बार हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित अपने घर आई हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News