भारतीय उच्चायोग ने मालदीव के ग्रेटर माले कनेक्टिविटी ब्रिज की सराहना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 06:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मालदीव स्थित भारतीय उच्चायोग ने मालदीव की प्रमुख विकास साझेदारी परियोजना, ग्रेटर माले कनेक्टिविटी ब्रिज की सराहना की है। इसका निर्माण भारतीय अनुदान और 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से किया जा रहा है। वहीं 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर की एलओसी और भारत से 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुदान के माध्यम से वित्त पोषित किया जाता है।

<

>

एक्स ने मालदीव में भारत की ओर से लिखा, "मालदीव में भारत की प्रमुख विकास साझेदारी परियोजना, ग्रेटर माले कनेक्टिविटी ब्रिज की जमीनी प्रगति को देखकर बहुत खुशी हुई।"

मालदीव के निर्माण एवं अवसंरचना मंत्रालय ने एक्सन्यूएमएक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज, निर्माण एवं अवसंरचना मंत्री डॉ अब्दुल्ला मुथथलिब और मालदीव में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारियों, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और तकनीकी टीम के साथ थिलामेल ब्रिज स्थल का निरीक्षण किया।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News