अमेरिका में दिव्यांगों से संबंधित भारतीय-अमेरिकी NGO ने 10 लाख डॉलर जुटाए
punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 02:52 PM (IST)
Washington: लॉस एंजिल्स में दिव्यांगता से संबंधित भारतीय-अमेरिकी गैर सरकारी संगठन (NGO) ने भारत में दिव्यांग (Disabbled) लोगों को सशक्त बनाने के अपने कार्य के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर की धनराशि जुटाई है। ‘वॉयस ऑफ एसएपी' ने 21 सितम्बर को आयोजित एक कार्यक्रम में यह धनराशि एकत्रित की, जिसमें प्रतिष्ठित स्थानीय परोपकारी व्यक्तियों, गणमान्य व्यक्तियों, स्वयंसेवकों, दानदाताओं आदि ने भाग लिया। यह एनजीओ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भुगतान करके बौद्धिक रूप से कमजोर लोगों के परिवारों को भारत सरकार से एक लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद करता है।