भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, लेबनान की यात्रा न करने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 11:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इजराइल और लेबनान के बीच बढ़ते तनाव के बीच लेबनान की राजधानी बेरूत में भारतीय दूतावास ने बुधवार को भारतीय नागरिकों को ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें उन्हें बेरूत की यात्रा न करने को कहा गया है। बेरूत में भारतीय दूतावास ने दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है। दूतावास ने लेबनान में फंसे नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की भी सलाह दी है। 

बेरूत में भारतीय दूतावास ने बुधवार को ट्वीट किया, "1 अगस्त 2024 को जारी की गई सलाह के अनुसार और क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों और तनाव को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है। लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को भी लेबनान छोड़ने की सख्त सलाह दी जाती है।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News