Champions Trophy 2025: भारत के फाइनल में पहुंचते ही हो गई भविष्यवाणी, दिग्गज ने बताया कौन बनेगा विजेता

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 03:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गई है और अब तीसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया और लगातार दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। भारत अब तक पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है।

2013 से ट्रॉफी का इंतजार

भारतीय टीम और करोड़ों फैंस 2013 के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रहे हैं। आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। 2017 में भी भारत फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। इस बार रोहित शर्मा की टीम मजबूत नजर आ रही है और ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटने का इरादा रखती है।

फाइनल में कौन बनेगा भारत का प्रतिद्वंदी?

फाइनल में भारत का सामना किस टीम से होगा, इसका फैसला अभी बाकी है। दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ खिताबी भिड़ंत करेगी।

माइकल वॉन की बड़ी भविष्यवाणी

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत को विजेता बताते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "सफेद गेंद क्रिकेट में बाकी दुनिया के लिए समस्या यह है कि भारत के पास एक और टीम है जो खेल सकती है और वे भी उतने ही अच्छे हैं… ऑस्ट्रेलियाई टीम का उन्हें इतने करीब लाना एक शानदार प्रयास था, जबकि कई खिलाड़ी चूक गए थे… मेरे लिए यह भारत की ट्रॉफी है… #ChampionsTrophy2025" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News