Silver Investment: महान एक्सपर्ट ने चांदी को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी, बताया अमीर बनने का आसान तरीका
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 01:02 PM (IST)
नेशनल डेस्क : 'Rich Dad Poor Dad' किताब के लेखक Robert Kiyosaki एक बहुत बड़े एक्सपर्ट है और वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी आर्थिक राय साझा करते रहते हैं। हाल ही में उनकी एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में संभावित गिरावट के बीच संपत्ति बढ़ाने के तरीकों पर बात की है। इस पोस्ट में उन्होंने एक बार फिर चांदी में निवेश को अहम बताया है।
फेड की नीति और महंगाई को लेकर चिंता
17 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा पोस्ट में कियोसाकी ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के हालिया ब्याज दरों में कटौती का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि फेड के फैसले भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं। उनके मुताबिक, ब्याज दरों में कटौती और अतिरिक्त लिक्विडिटी से महंगाई बढ़ने का खतरा है, जिससे आम लोगों पर आर्थिक दबाव बढ़ सकता है। कियोसाकी का कहना है कि ऐसे हालात में लोग पारंपरिक करेंसी पर निर्भर रहने के बजाय असली संपत्तियों की ओर रुख करें। उन्होंने सोना, चांदी और क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन और इथेरियम को सुरक्षित विकल्प बताया।
LESSON # 9: How to get richer as the world economy crashes.
— Robert Kiyosaki (@theRealKiyosaki) December 17, 2025
The FED just let the world know their plans for the future.
The FED lowered interest rates…signaling QE (quantitative easing) or turning on the fake money printing press….What Larry Lepard calls “The Big Print” the…
चांदी की कीमतों को लेकर बड़ा अनुमान
अपनी पोस्ट में कियोसाकी ने चांदी की कीमतों पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि चांदी चांद पर जा रही है। एक्सपर्ट कियोसाकी ने कहा चांदी में तेज उछाल देखने को मिल सकता है और आने वाले वर्षों में इसका भाव काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है। उनके अनुसार, 2026 तक चांदी की कीमतें 200 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में फेड की ओर से एक और रेट कट के बाद उन्होंने चांदी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
यह भी पढ़ें - आज सोना हुआ महंगा... देखें 24K, 22K, 18K के ताजा रेट, जानें दामों में उतार-चढ़ाव का असल कारण
'खराब समय में भी मजबूत विकल्प' - कियोसाकी
कियोसाकी ने कहा कि वे सरकारी नीतियों पर पूरी तरह भरोसा नहीं करते और इसी वजह से असली एसेट्स में निवेश को प्राथमिकता देते हैं। उनका मानना है कि अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट आती है, तो सोना और चांदी जैसे साधन लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए रख सकते हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा में पोस्ट
रॉबर्ट कियोसाकी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इसे बड़ी संख्या में लोग देख और शेयर कर रहे हैं। वे पहले भी निवेश को लेकर अपनी राय खुलकर रखते रहे हैं। हाल के दिनों में उनका फोकस खासतौर पर चांदी पर रहा है, जिसकी कीमतें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में लगातार बढ़ रही हैं। भारत में भी चांदी का भाव रिकॉर्ड स्तर के आसपास बना हुआ है।
