शादी की कसमें खाकर 5 महीने तक युवती से करता रहा रेप, भरोसा तोड़ा… जब मिला धोखा तो उठा लिया यह बड़ा कदम
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 04:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अत्यंत हृदय विदारक मामला सामने आया है। थाना सदर क्षेत्र की एक युवती को उसके ही रिश्तेदार युवक सलमान ने झूठे प्यार के जाल में फंसाकर पांच महीने तक शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोपी युवक ने पहले शादी का झूठा भरोसा देकर युवती की आबरू लूटी और बाद में चुपके से दूसरी जगह रिश्ता तय कर शादी कर ली।
घर में अकेले होने का उठाया फायदा
पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में पूरी आपबीती बताई है। करीब पांच महीने पहले जब युवती की मां और बहन ननिहाल गई हुई थीं और वह घर पर अकेली थी तभी उसका रिश्तेदार सलमान घर आया। मौका देखकर आरोपी ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर सलमान ने उसे शादी का झांसा दिया और इसी धोखे के दम पर बार-बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। धीरे-धीरे सलमान ने युवती से बात करना कम कर दिया और दूसरी जगह शादी की तैयारी करने लगा।
सदमे में उठाया खौफनाक कदम
पीड़िता ने 25 अक्टूबर को ही थाना सदर में आरोपी सलमान के खिलाफ केस दर्ज कराया था। युवती का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने तत्काल कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसी बीच जब आरोपी ने दूसरी जगह शादी कर ली तो यह खबर पीड़िता के लिए सदमे जैसी थी। खुद को असहाय महसूस करते हुए उसने बुधवार शाम को केमिकल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
हालत गंभीर, पुलिस की कार्रवाई तेज
परिजनों ने तुरंत युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसकी हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में रेफर कर दिया गया। उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। एसीपी सदर इमरान अहमद के मुताबिक, "युवक और युवती रिश्तेदार हैं। आरोपी ने दूसरी जगह शादी कर ली जिससे युवती ने तनाव में आकर यह कदम उठाया।" पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और उसके बयानों का अवलोकन किया जा रहा है।
यह मामला केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है बल्कि समाज और पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है कि समय पर कार्रवाई न होने पर एक मासूम जिंदगी कैसे धोखे के जाल में उलझकर टूट जाती है।
