भारतीय लड़के का आया इटली की लड़की पर दिल, अनोखे अंदाज में रचाई शादी

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 01:24 PM (IST)

नगरक्वायल: अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए आजकल कपल कई तरह की नई-नई चीजें करते हैं। कोई प्री-वैडिंग शूट करवाता है तो कोई बाइक पर बारात लाता है तो कोई समुद्र के बीच में शादी करता है। तमिलनाडु के सुब्रामोनी ने भी अपनी शादी कुछ अलग और अनोखे अंदाज में रचाई। सुब्रामोनी ने इटली की रहने वाली फ्लेविया से शादी की और इसे स्पेशल बनाने के लिए उन्होंने शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज से की।
PunjabKesari
चीन के सॉफ्टवेयर में टेक इंजीनियर सुब्रामोनी और फ्लेविया की मुलाकात चीन में हुई थी और वहीं दोनो को प्यार हो गया। फ्लेविया चीन में ही नौकरी करते हैं। जब उन्हें एहसास हुआ कि वे दोनों साथ जिदंगीभर साथ रह सकते हैं तो उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। दोनों ने हिंदू संस्कृति के मुताबिक शादी की। नागरकोईल में एक पैलेस में दोनों की शादी हुई। दरअसल फ्लेविया की ही इच्छा थी कि उनकी शादी भारतीय परंपरा के मुताबिक हो। सुब्रामोनी ने उसकी यह इच्छा पूरी की। वहीं फ्लेविया ने कहा कि उसे भारतीय संस्कृति, कपड़े और संगीत काफी पसंद है और वैसे ही शादी करके वह बहुत खुश है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News