पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मोर्टार विस्फोट में दो बच्चों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 04:52 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक मदरसे में जाते समय मोर्टार विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मृतकों, अराफात और आमिर की उम्र लगभग छह से सात वर्ष थी। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के टैंक जिले के गोमल बाजार पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में स्थित रघजा गांव के महसूद जनजाति के थे।
उन्होंने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब पीड़ित अपने शिक्षक के लिए चाय लेकर जा रहे थे। पीड़ितों के शवों को टैंक स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।