शिकागोः शून्य से कम तापमान में भी भारतीय-अमेरिकियों ने CAA के समर्थन में निकाली रैली

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 04:23 PM (IST)

वाशिंगटन: शून्य से नीचे के तापमान वाली ठंड में भी शिकागो में 300 से अधिक भारतीय-अमेरिकी लोगों ने हाल ही में भारत में लागू हुए संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA) के समर्थन में रैली निकाली। CAA के मुताबिक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के जो लोग धार्मिक प्रताड़ना के चलते पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आ गए हैं, उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

 

रैली के आयोजकों में शामिल भारतीय अमेरिकी डॉ भरत बराई ने कहा, ‘‘शून्य से एक डिग्री सेल्सियस कम और जमाने वाला तापमान भी 300 से अधिक भारतीय प्रवासियों को यहां जमा होने से नहीं रोक पाया। वे सभी कई संदेशों, नारों वाली रंगीन तख्तियों, बैनर और अमेरिका एवं भारत के झंडों के साथ यहां एकत्र हुए थे।

 

उनका संदेश बहुत स्पष्ट है।'' रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों ने सीएए के समर्थन में एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और भारत के तीनों पड़ोसी देशों में धार्मिक रूप से उत्पीड़न के शिकार वहां के अल्पसंख्यकों को मानवीय मदद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद दिया। शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत के माध्यम से भारत सरकार को वह ज्ञापन भेजा गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News