भारतीय राजदूत ने दोहा में वरिष्ठ तालिबान नेता से की मुलाकात, आंतकवाद सहित गंभीर मुद्दों पर की चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 06:21 PM (IST)

दुबई: कतर दौरे पर पहुंचे भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने मंगलवार को दोहा में वरिष्ठ तालिबान नेता से मुलाकात की। यह जानकीर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी । विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्षों के बीच आधिकारिक तौर पर पहली बार यह बैठक की गई । विदेश मंत्रालय केबयान में कहा गया है कि तालिबान पक्ष के अनुरोध पर भारतीय दूतावास दोहा में बैठक हुई।
भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई से मुलाकात दौरान अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और शीघ्र वापसी पर चर्चा की। इस दौरान भारतीय राजदूत ने अपने समकक्ष से आंतकवाद पर नकेल कसने, अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर चिंता जताई । राजदूत दीपक मित्तल ने कहा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी तरह से भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद के लिए नहीं किया जाना चाहिए। बैठक में तालिबान के प्रतिनिधि ने राजदूत को आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा ।
इससे पहले भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने एक प्रस्ताव पारित कर अफगानिस्तान का इस्तेमाल किसी देश को धमकाने या हमला करने या आतंकवादियों को शरण देने तथा उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए नहीं किए जाने की मांग की। UNSC ने कहा है कि अफगानिस्तान को आतंकवादियों का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। प्रस्ताव में कहा गया कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी दूसरे देश पर हमला करने, धमकाने या आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देने के लिए नहीं किया जाएगा। भारत अगस्त माह में UNSC का अध्यक्ष रहा है।