''पाक आतंकी हाफिज सईद को भारत के हवाले क्यों नहीं कर सकता...?'' भारतीय राजदूत ने कड़े शब्दों में किया सवाल

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 10:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क. इजरायल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने पाकिस्तान से साफ शब्दों में कहा है कि वह आतंकी हाफिज सईद, जकी-उर-रहमान लखवी और साजिद मीर को भारत के हवाले कर दे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच हालात सामान्य हो सकते हैं। जेपी सिंह ने मीडिया से कहा कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत का सैन्य अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है, जो पहले पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग में भी काम कर चुके हैं। अब आतंकवाद से निपटने की नई नीति आक्रामक है।

सिंधु जल संधि पर भारत का पक्ष रखते हुए जेपी सिंह ने कहा कि यह समझौता आपसी सद्भावना और दोस्ती पर आधारित था। लेकिन पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि भारत पानी बहने दे रहा है और पाकिस्तान आतंकवाद फैला रहा है। यह स्थिति अब नहीं चल सकती। भारत के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। आतंकवादी जहां कहीं भी छिपे हों, भारत की सेना वहां घुसकर उन्हें मारेगी और उनके आतंकी ठिकानों को तबाह कर देगी।

जेपी सिंह ने पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए 2001 के संसद हमले, 2008 के मुंबई हमले और उरी, पुलवामा और पहलगाम हमलों को गिनाया। उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का नेता मसूद अजहर है और लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद इन आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी पाकिस्तान में खुलेआम घूमते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि पाकिस्तान इन आतंकियों को भारत को क्यों नहीं सौंप देता, जब अमेरिका तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित कर सकता है, तो पाकिस्तान क्यों नहीं कर सकता? सिंह ने कहा कि पाकिस्तान हाफिज सईद, लखवी और साजिद मीर को भारत के हवाले कर दे, तो यह मामला खत्म हो जाएगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के प्रति भारत की 'जीरो टॉलरेंस' (कतई बर्दाश्त नहीं करने की) नीति है। उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल ही नहीं, बल्कि आतंकवाद से पीड़ित हर देश को एक साथ आना चाहिए। भारत पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकता और भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News