क्या आतंकी हमला था स्विट्जरलैंड बार धमाका? पुलिस ने किया खुलासा, अब तक 40 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 10:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब देश के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट शहर क्रान्स-मॉन्टाना (Crans-Montana) में एक बार में भीषण धमाका और आग लगने की घटना सामने आई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

आतंकी हमले की आशंका खारिज
घटना के बाद शुरुआत में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन स्विस पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं था, बल्कि बार के अंदर आग लगने से हुआ हादसा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, “हम जांच के शुरुआती चरण में हैं, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की आतंकी साजिश या हमले के सबूत नहीं मिले हैं।”

न्यू ईयर पार्टी के दौरान लगी आग
पुलिस के मुताबिक यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब ‘ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज’ में बड़ी संख्या में लोग न्यू ईयर ईव का जश्न मना रहे थे। अचानक बार के अंदर आग लग गई और इसके साथ ही एक जोरदार धमाका हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत लपटों की चपेट में आ गई।

अंदर मौजूद थे 100 से ज्यादा लोग
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाके के समय बार के अंदर 100 से अधिक लोग मौजूद थे। इनमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक शामिल थे, जो स्की सीजन और नए साल के जश्न के लिए क्रान्स-मॉन्टाना पहुंचे थे। चश्मदीदों ने बताया कि हालात बेहद डरावने थे—लोग इधर-उधर भाग रहे थे, चीख-पुकार मची हुई थी और कई लोग अंदर ही फंस गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कार्य
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने और लोगों को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घायल लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, कई लोग धुएं के कारण दम घुटने और झुलसने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मृतकों में विदेशी नागरिक भी शामिल
पुलिस ने बताया कि मृतकों में अलग-अलग देशों के नागरिक शामिल हैं। उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है और संबंधित देशों के दूतावासों से संपर्क किया जा रहा है। हादसे के कारण पूरे इलाके में शोक का माहौल है और नए साल का जश्न फीका पड़ गया है।

जांच जारी
फिलहाल पुलिस और फायर डिपार्टमेंट यह पता लगाने में जुटे हैं कि आग कैसे लगी और धमाका किस वजह से हुआ। सुरक्षा मानकों और फायर सेफ्टी नियमों की भी जांच की जा रही है, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News