एयर चीफ VR चौधरी बोले- कम समय में तेज अभियानों के लिए तैयार रहे भारतीय वायु सेना

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने भारतीय वायु सेना से कम समय में तेज अभियानों के लिए तैयार रहने को कहा है। एयरफोर्स चीफ ने कहा कि भारतीय वायुसेना को मौजूदा भू-राजनीतिक हालात में कम समय में तीव्र एवं छोटी अवधि के अभियानों के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि कम से कम समय में उच्च तीव्रता वाले अभियानों के नए तरीकों के लिए संचालनात्मक संभार तंत्र में बड़े बदलाव करने की आवश्यकता होगी।

 

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण घटकों के स्वदेशीकरण के लिए केंद्रित कार्य योजना बनाने की जरूरत है। एयर चीफ ने कहा कि भारतीय वायु सेना के हाल के अनुभव तथा भू-राजनीतिक परिदृश्य हमें हर वक्त अभियानगत और साजोसामान की दृष्टि से तैयार रहने की जरूरत पर जोर देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें छोटी अवधि के युद्धों और लंबे समय तक चलने वाले गतिरोध के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News