इंडियन एयर फोर्स का शौर्य देख गरज उठा आसमान, सेना ने जारी किया अद्भुत साहस का वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 10:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है। सेना ने इस ऑपरेशन में अपनी सैन्य शक्ति का प्रभावशाली प्रदर्शन भी किया है। भारतीय वायुसेना ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जो उनके अदम्य साहस और पराक्रम की गाथा व्यक्त करता है। वीडियो में वायुसेना के वीर जवान आसमान में अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के विरुद्ध छेड़ी गई व्यापक जंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
<
#IndianAirForce@PMOIndia@rajnathsingh@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD @HQ_IDS_India @adgpi @indiannavy@IndiannavyMedia @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/xXnycOOXva
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 20, 2025
>
आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमला
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद, भारत ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए 6-7 मई की रात पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकी टिकानों पर हवाई हमले किए। इन सटीक हमलों में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह कार्रवाई पहलगाम हमले की प्रतिक्रिया थी और इसमें पाकिस्तान के किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान या आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया। इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है।
पाकिस्तान को पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण अत्यंत महत्वपूर्ण और स्पष्ट था। उन्होंने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि वह अपनी धरती पर आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय देना बंद नहीं करता है, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत की नीति बिल्कुल स्पष्ट है - आतंकवाद और बातचीत, आतंकवाद और व्यापार, और खून और पानी एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की घोषित नीति यही रही है कि यदि पाकिस्तान से कोई भी बात होगी, तो वह केवल आतंकवाद के मुद्दे पर होगी और PoK पर ही चर्चा की जाएगी।