फुल ड्रेस रिहर्सल में वायु सेना ने कराया ताकत का एहसास

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के आठ अक्टूबर को मनाए जाने वाले 86 वें स्थापना दिवस के मददेनजर वायु सेना के जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल के माध्यम से शनिवार को अपनी ताकत का एहसास कराया। इस दौरान भारतीय वायु सेना के जवानों ने हैरत अंगेज करने वाले करतब दिखाए। पहली बार भारतीय वायु सेना के बेड़े से दो दशक पहले हटाए जा चुके डकोटा जहाज का भी प्रदर्शन किया गया। इसके साथ-साथ जमीन से दस हजार फुट की ऊंचाई से वायु सेना के जवानों का पैराशूट के माध्यम से छलांग लगाना भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी थे इस दौरान मौजूद 
भारतीय वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर अनुपम बनर्जी ने बताया कि परेड का नेतृत्व नारी शक्ति ने किया।  वायु सेना के फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम के मददेनजर सुबह करीब छह बजे से मोहन नगर तिराहे से होते हुए भोपुरा आदि की तरफ आवागमन के तमाम रास्ते बंद किए गए थे। आसमान में ताकत दिखाने के साथ-साथ हिंडनपार के कई मुख्य मार्गों पर भारतीय वायु सेना के जवानों को तैनात किया गया था। वायु सेना के फुल ड्रेस रिहर्सल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News