India vs Pak : PM मोदी की बधाई पोस्ट से पाकिस्तान की राजनीति में आया तूफान, बदले पाक नेताओं के सुर
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पांच विकेट से मिली इस जीत ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया, लेकिन पाकिस्तान की हार ने वहां के नेताओं को तिलमिला दिया। हार के बाद बयानों का दौर शुरू हुआ और झूठ के पत्ते खुलने लगे।
भारत की दमदार जीत
फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी की और 146 रन बनाए। भारतीय टीम ने शांत रहते हुए 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत के बाद स्टेडियम नीले रंग में रंग गया और भारत के फैंस ने देर रात तक जश्न मनाया।
<
#OperationSindoor on the games field.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2025
Outcome is the same - India wins!
Congrats to our cricketers.
>
पीएम मोदी का संदेश
जीत के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी। उन्होंने लिखा – “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही… भारत की जीत।” यह एक छोटा सा वाक्य था, लेकिन पाकिस्तान की राजनीति में तूफ़ान ले आया।
पाक रक्षा मंत्री भड़के
पीएम मोदी की पोस्ट पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मोदी क्रिकेट की संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं और उपमहाद्वीप में शांति की संभावनाएं खत्म कर रहे हैं। हालांकि उनके बयान से ज़्यादा चर्चा उनकी बौखलाहट की हुई।
बदलते दावे, बदलती संख्या
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि महज़ 72 घंटे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में दावा किया था कि उनकी सेना ने भारत के 7 जेट्स मार गिराए। अब रक्षा मंत्री आसिफ़ ने इसे घटाकर 6 कर दिया। बार-बार बदलते दावे यह दिखाते हैं कि पाकिस्तान अपने ही झूठ में फंस रहा है।
हार छिपाने का बहाना
विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान की रणनीति साफ है – हार और आतंकी ठिकानों पर हमलों की सच्चाई छिपाने के लिए नए-नए बयान देना। भारत की जीत मैदान पर हुई, लेकिन पाकिस्तान अब भी झूठ और बयानों की राजनीति में फंसा हुआ है।
खेल बनाम राजनीति
यह फाइनल सिर्फ क्रिकेट नहीं था, बल्कि दो सोचों का टकराव भी था। भारत ने मैदान पर खेल से जवाब दिया, जबकि पाकिस्तान ने फिर वही पुरानी आदत दिखाई – हार के बाद झूठ और भ्रम फैलाना। आखिरकार, स्कोरबोर्ड साफ था: भारत जीता और पाकिस्तान हारा।