हिंद महासागर में चीन से निपटने के लिए बेवजह नहीं भारत की तैयारी, जयशंकर ने बताए कारण
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 10:58 AM (IST)

इंंटरनेशनल डेस्कः विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा कि हिंद महासागर में चीन से निपटने के लिए भारत की ‘‘तैयारी बहुत तार्किक'' है। उन्होंने कहा कि सामरिक रूप से अहम क्षेत्र को लेकर उत्पन्न चिंताओं से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है अगर क्वाड (भारत,अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान) देश मिलकर काम करें। ‘कांउसिल ऑफ फॉरेन रिलेशन' में मंगलवार को जयशंकर ने कहा, ‘‘ जब तक आप सीप को नहीं देखेंगे मोती हमेशा कमजोर ही लगेगा। उनका नजरिया थोड़ा अलग हो सकता है।''
जयशंकर से हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधि के बारे में सवाल किया गया था जिसे ‘स्ट्रिंग ऑफ पर्ल' कहा जाता है। साथ ही पूछा गया था कि क्वाड समूह शक्ति संतुलन भारत या अमेरिका के विपरीत न हो जाए यह सुनिश्चित करने के लिए क्वाड क्या कर सकता है। जयशंकर ने कहा, ‘‘ अगर आप पिछले 20-25 साल के कालखंड को देखें तो हिंद महासागर में चीन की नौसेना की तेजी से बढ़ती गतिविधि पाएंगे। चीनी नौसेना के आकार में तेजी से वृद्धि हुई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब आप के पास बहुत बड़ी सेना होगी तो वह नौसेना निश्चित तौर पर कहीं तैनाती के संदर्भ में दिखेगी।''
विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के ग्वादर और श्रीलंका के हम्बनटोटा में चीन द्वारा बंदरगाह निर्माण का हवाला दिया। जयशंकर ने कहा, ‘‘ मैं कहूंगा कि पीछे अगर देखें तो तब की सरकारों ने, नीति निर्माताओं ने इसके महत्व और भविष्य में इनके संभावित उपयोग एवं महत्व को कमतर कर आंका।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक कुछ खास है और संभव है कि हम उनमें से कई को बहुत ही सावधानी से देखेंगे कि कहीं वे कोई सुरक्षा खतरा न पैदा करे। इसलिए भारतीय नजरिए से मैं कहना चाहता हूं कि यह हमारे लिए बहुत तार्किक है...केवल कोशिश या तैयारी न करे बल्कि वास्तव में चीन की बृहद उपस्थिति जो पहले नहीं देखी गई थी को लेकर तैयारी करें।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CCTV ने बचाई महिला की जान! 6 लाख में पत्नी की हत्या की दी सुपारी, किलर ने पति को ही मारा डाला

Joshimath news: जोशीमठ के लिए 1658 करोड़ की पुनर्निर्माण योजना मंजूर

Ayodhya Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ट्रस्ट ने जारी किए दिशा-निर्देश

रेस्टोरेंट के खाने को लेकर झगड़ा, पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, 9 महीने पहले हुई थी शादी