भारत ने बांग्लादेश को 4 लाख मीट्रिक टन गेहूं भेजा: विदेश सचिव क्वात्रा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने मंगलवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दौरे पर विशेष मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए क्वात्रा ने कहा, "भारत ने बांग्लादेश को 4 लाख मीट्रिक टन गेहूं भेजा है।"उन्होंने कहा कि भविष्य में गेहूं की आपूर्ति भारत में फसल की स्थिति और बांग्लादेश की जरूरतों पर निर्भर करती है। क्या कुछ परियोजनाओं के लिए लाइन ऑफ क्रेडिट दिया गया था, के स्वाल पर क्वात्रा ने कहा, "बांग्लादेश और वास्तव में हमारे अधिकांश पड़ोसी देशों के साथ विकास सहयोग साझेदारी परियोजनाओं की सीमा काफी व्यापक है और कुल विकास सहयोग बहुत ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि अगर आप बांग्लादेश के मामले में देखना चाहते हैं, प्रसार बुनियादी ढांचे के कई डोमेन में है, जिनमें रेलवे कनेक्टिविटी परियोजना, सड़क परियोजनाएं, पुलों का निर्माण आदि शामिल हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित दो समझौता ज्ञापनों को भी याद किया जो कनेक्टिविटी के बारे में थे। बता दें कि शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
रेलवे परियोजनाओं को लेकर विदेश सचिव क्वात्रा ने कहा कि दोनों देशों के बीच दो एमओयू साइन हो चुके हैं। एक भारत में बांग्लादेश के रेलवे कर्मियों के प्रशिक्षण का है और दूसरा आईटी सिस्टम जैसे कियोस्क और अन्य आईटी अनुप्रयोगों या अनिवार्य रूप से बांग्लादेश रेलवे में सहयोग का है। बांग्लादेश के वित्तीय संकट के बारे में क्वात्रा ने स्पष्ट किया कि विशेष रूप से 'संकट' पर ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई थी। उन्होंने कहा, "लेकिन पीएम मोदी ने शेख हसीना को यह स्पष्ट कर दिया कि भारत की विकास सहयोग सहायता आर्थिक साझेदारी है और भारत-बांग्लादेश रणनीतिक साझेदारी के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।"