भारत में हुआ दुनिया का सबसे महंगा लोकसभा चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में इस बार दुनिया का सबसे महंगा लोकसभा चुनाव हुआ है। 17वीं लोकसभा के चुनाव पर कुल 60,000 करोड़ रुपए (8 अरब डॉलर) खर्च हुए हैं। यानी हर संसदीय सीट पर 100 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुआ है। यह दावा सैंटर फॉर मीडिया स्टडीज (सी.एम.एस.) ने अपनी रिपोर्ट में किया है। यह रिपोर्ट 3 जून को राजधानी नई दिल्ली में जारी की जाएगी। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने इस रिपोर्ट की भूमिका लिखी है। यह अब तक हुए किसी भी चुनाव में खर्च की गई सर्वाधिक राशि है।


40 प्रतिशत इजाफा
2014 के चुनाव में करीब 30,000 करोड़ रुपए (5 अरब डॉलर) खर्च हुए थे। इस तरह 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस साल खर्च करीब दोगुना है। यानी 17वें लोकसभा चुनाव खर्च में 40 प्रतिशत इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ राज्यों में उम्मीदवारों ने 40 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए और औसतन प्रति मतदाता 700 रुपए खर्च हुए। वहीं ओपन सीक्रेट. ओ.आर.जी. के अनुसार 2016 में हुए अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव का खर्च इससे कम करीब 6.5 अरब डॉलर था।

72 रुपए खर्च हुए प्रति वोटर
पहले लोकसभा चुनावों में चुनाव आयोग ने प्रति मतदाता पर केवल 60 पैसे खर्च किए थे जो कि 2004 में बढ़कर 17 रुपए और 2009 में 12 रुपए प्रति वोटर पर आ गया था लेकिन 2014 के चुनावों में इसमें बहुत उछाल आया और यह 46 रुपए प्रति मतदाता हो गया। 2019 में करीब 90 करोड़ वोटर थे। इस चुनाव में प्रति वोटर 72 रुपए खर्च हुए।

साल दर साल बढ़ता चुनाव खर्च
पहले लोकसभा चुनाव में 10.45 करोड़, दूसरे में 5.9, तीसरे में 7.&2, चौथे में 10.8, 5वें में 11.61, 6वें में 23.04, 7वें में 54.77, 8वें में 81.51, 9वें में 154.22, 10वें में 359.1, 11वें में 597.34, 12वें में 666.22, 13वें में 947.68, 14वें में 1113.88, 15वें में 846.67 और 16वें में 3870 करोड़ रुपए खर्च हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News