भूकंप के झटकों से हिली भारत की धरती, डरे सहमे लोग घरों से बाहर भागे

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 01:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पहले से ही बाढ़, बारिश और भूस्खलन की मार झेल रहे जम्मू-कश्मीर में अब भूकंप के झटकों ने भी लोगों को हिला दिया है। 4 सितंबर को शाम करीब 7:22 बजे 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। सूत्रों के अनुसार भूकंप झटके लगने के बाद लोग घरों से बाहर भाग निकले।  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इस भूकंप का केंद्र मध्य एशिया के ताजिकिस्तान में था और इसकी गहराई 150 किलोमीटर थी।

अफगानिस्तान में भी लगे झटके

उधर, गुरुवार को ही अफगानिस्तान में भी एक जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके भारत के जम्मू-कश्मीर और पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) के मुताबिक, दक्षिणी-पूर्वी अफगानिस्तान में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।झ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News