'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत का बड़ा सैन्य कदम, पाकिस्तान में बढ़ी टेंशन, बॉर्डर पर अलर्ट!

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 'ऑपरेशन सिंदूर' की जबरदस्त सफलता के बाद भारत अब एक और बड़ा सैन्य कदम उठाने जा रहा है, जिससे पाकिस्तान की चिंता और बढ़ गई है। भारत की वायुसेना 23 से 25 जुलाई तक पाकिस्तान सीमा के नजदीक हवाई सैन्याभ्यास करेगी। इस अभ्यास को लेकर भारतीय वायुसेना पूरी तरह तैयार है, वहीं पाकिस्तान की एयरफोर्स को अलर्ट मोड में डाल दिया गया है। ऐसे में दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल बन गया है, खासकर बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
भारत ने पाकिस्तान सीमा के नजदीक तीन दिन तक जोरदार हवाई सैन्याभ्यास करने का फैसला लिया है। इस दौरान भारतीय एयरफोर्स अपने ताकतवर फाइटर जेट्स और हवाई हथियारों की ताकत दिखाएगी। यह सैन्य अभ्यास खासतौर पर राजस्थान और गुजरात के उन इलाकों में होगा जो पाकिस्तान बॉर्डर के बिलकुल पास हैं, जैसे जैसलमेर, बाड़मेर और कच्छ। पिछले कुछ समय में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण रहे हैं। खासकर पहलागाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए हवाई हमलों ने दोनों देशों के बीच खींचतान और बढ़ा दी है। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को भी नुकसान पहुंचा था। इस वजह से दोनों देशों के बीच सीज़फायर के बावजूद तनाव की स्थिति बनी हुई है।

भारत का सैन्य अभ्यास और पाकिस्तान की चिंताएं
भारत के इस सैन्य अभ्यास की खबर मिलते ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान की एयरफोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि वह किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना कर सके। पाकिस्तान के रक्षा अधिकारी भी भारत के इस अभ्यास पर गंभीर नजर बनाए हुए हैं और इसकी हरकतों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। इस तीन दिन के अभ्यास में भारतीय एयरफोर्स कई आधुनिक और ताकतवर लड़ाकू विमान इस्तेमाल करेगी। इनमें राफेल, सुखोई-30, तेजस, मिग-29, जैगुआर और मिराज-2000 जैसे फाइटर जेट्स शामिल हैं। इसके साथ ही अपाचे हमले हेलीकॉप्टर और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की भी टेस्टिंग की जाएगी। यह अभ्यास भारतीय एयरफोर्स की ताकत और युद्ध की स्थिति में तैयारी को दर्शाने वाला होगा।

हवाई सैन्य अभ्यास का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य भारत की एयरफोर्स को युद्ध की किसी भी परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रखना है। यह अभ्यास 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय रहकर देश की सीमा सुरक्षा को मजबूत करने की क्षमता दिखाने के लिए किया जा रहा है। साथ ही यह एक संदेश भी है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता से काम कर रहा है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के बाद यह पहला बड़ा अभ्यास
भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' काफी सफल रहा था जिसमें कई आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया और पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया। इसी सफलता के बाद अब भारत ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में हवाई सैन्य अभ्यास करने का निर्णय लिया है। यह अभ्यास भारत की सैन्य ताकत का प्रदर्शन करने के साथ-साथ पाकिस्तान को भी चेतावनी है कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर समय तैयार है।

पाकिस्तान की एयरफोर्स में अलर्ट जारी
भारत के इस सैन्य अभ्यास की सूचना मिलते ही पाकिस्तान ने अपनी एयरफोर्स को तुरंत अलर्ट मोड पर भेज दिया है। पाकिस्तान में सैन्य अधिकारियों को इस अभ्यास के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत कार्रवाई कर सकें। इससे साफ होता है कि भारत का यह कदम पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चुनौती और चिंता का विषय बन चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News