फेसबुक प्लेटफार्म पर विज्ञापन दाताओं के मामले में भारत सबसे तेजी से बढ़ता बाजार

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 09:27 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की दिग्गज फेसबुक ने सोमवार को कहा कि उसके प्लेटफार्म पर विज्ञापनदातोओं का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है और इस मामले में भारत उसके लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में है। एक बयान में कंपनी ने कहा कि दुनियाभर में फेसबुक पर विज्ञापन देने वालों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है।

इनमें तीन प्रमुख खंड ई-कामर्स, मनोरंजन और खुदरा क्षेत्र हैं। कंपनी ने कहा कि इन सक्रिय विज्ञापन देने वालों में से 75 प्रतिशत अमेरिका से बाहर के हैं। फेसबुक ने कहा कि इस मामले में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में भारत, थाइलैंड, ब्राजील, मेक्सिको और अर्जेंटीना हैं। साल दर साल वृद्धि के हिसाब से पांच शीर्ष देशों में अमेरिका, ब्राजील, थाइलैंड, मेक्सिको और ब्रिटेन हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News