भारत का ब्रिटेन को दो टूक जवाब, बीबीसी को देश के कानून मानने होंगे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेसकः भारत ने आज ब्रिटेन से दो टूक शब्दों में कह दिया कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) को भारत में काम करने के लिए देश के सभी नियमों एवं कानूनों का पालन करना पड़ेगा। सूत्रों ने बताया कि जी-20 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने यहां आये ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात में बीबीसी के भारत स्थित कार्यालयों में आयकर विभाग के सर्वेक्षणों का मुद्दा उठाया। सूत्रों के अनुसार डॉ. जयशंकर ने बहुत द्दढ़ता से कहा कि भारत में काम करने वाली सभी इकाइयों को हर हाल में सभी नियमों एवं कानूनों का पालन करना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News