भारत की अक्षय पात्र योजना को मिला ग्लोबल चैंपियन अवार्ड

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 10:33 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिस्टल में इस सप्ताह आयोजित बीबीसी फूड एंड फार्मिंग अवार्ड समारोह में भारत में स्कूलों में बच्चों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने वाली अक्षय पात्र योजना को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्लोबल चैंपियनशिप अवार्ड मिला । अक्षय पात्र बच्चों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने वाली दुनिया की सबसे बड़ी गैर लाभकारी योजना है।

PunjabKesariयह पुरस्कार उस संस्था या व्यक्ति को दिया जाता है जो दुनिया में खाद्यान्न उगाने, उसे तैयार करने और बेहतर ढंग से इस्तेमाल में लाने के लिये बेहतर काम करता है। इसके लिये दुनिया भर से नामांकन आए थे जिसमें बेंगलुरू की गैर सरकार संस्था को पुरस्कार के लिए चुना गया।

PunjabKesari

निर्णायक पैनल के प्रमुख शेफ सामीन नोसरात ने कहा कि स्कूलों में मुफ्त भोजन उपलब्ध कराना अद्भुत और शानदार है। बच्चों को भोजन कराना सबसे महत्वपूर्ण है और ऐसे प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए। अक्षय पात्र के सीइओ ने इस मौके पर कहा कि यह गर्व की बात है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News