दिल्ली हिंसा पर भारत ने ओआईसी के बयान पर जताई सख्त आपत्ति, दी ये नसीहत

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने दिल्ली में हुई हिंसा पर बयान के लिए बृहस्पतिवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आलोचना करते हुए कहा कि बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ओआईसी जैसे संगठनों से इस संवेदनशील समय गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देने का आग्रह किया।

कुमार ने कहा, ‘‘ओआईसी की तरफ से आए बयान तथ्यात्मक रूप से गलत हैं, भ्रामक हैं। विश्वास बहाली के लिए शांति कायम करने की कोशिश हो रही है। '' उन्होंने कहा, ‘‘हम इन संगठनों से ऐसे संवेदनशील समय में गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी में नहीं पड़ने का अनुरोध करते हैं।''

ओआईसी ने दिल्ली में हिंसा और मुसलमानों के खिलाफ कथित भेदभाव की निंदा की है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News