Economy के अच्छे दिन: 2026 तक दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 04:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक अच्छी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री बॉडी पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस वित्त वर्ष (2024-25) में 6.8% और अगले वित्त वर्ष (2025-26) में 7.7% की दर से बढ़ सकती है। इसके साथ ही 2026 तक भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

RBI से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

PHDCCI के प्रेसिडेंट हेमंत जैन के मुताबिक पिछले तीन सालों में भारत की अर्थव्यवस्था ने मजबूती से प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि फरवरी 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नीतिगत ब्याज दरों में 0.25% तक कटौती का ऐलान कर सकता है। इसका कारण यह है कि देश में महंगाई दर में कमी के संकेत दिख रहे हैं।

 

PunjabKesari

 

बजट 2025 से क्या उम्मीदें हैं?

1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट को लेकर उद्योग मंडल ने कुछ सुझाव दिए हैं।

➤ आयकर छूट सीमा को 10 लाख रुपये तक बढ़ाने की मांग की गई है।
➤ उच्चतम आयकर दर (30%) केवल 40 लाख रुपये से अधिक की आय वाले व्यक्तियों पर लागू करने का सुझाव दिया गया है।
➤ ऐसा करने से लोगों की जेब में अधिक पैसा रहेगा और खपत (spending) में बढ़ोतरी होगी।

 

महंगाई में आएगी और कमी

PHDCCI के उप महासचिव एसपी शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में महंगाई और कम होने की संभावना है।

➤ खुदरा महंगाई (retail inflation) घटकर 4% से 2.5% के बीच आ सकती है।
➤ RBI की अगली समीक्षा में ब्याज दरों में कमी से लोगों को राहत मिलेगी।

PunjabKesari

 

वित्त मंत्री को सुझाव

PHDCCI ने वित्त मंत्री को टैक्स सुधार के कई सुझाव दिए हैं:

1. मध्यम आय वर्ग पर टैक्स कम करें:
15 लाख रुपये की आय को मध्यम वर्ग की आय मानते हुए उस पर अधिकतम टैक्स दर लगाना अनुचित है। इसे 15 लाख से बढ़ाकर 40 लाख किया जाना चाहिए।

2. छोटे व्यापारों पर टैक्स घटाएं:
स्वामित्व, साझेदारी और LLP के तहत संचालित संस्थानों पर टैक्स को 33% से घटाकर 25% किया जाना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में चिमटे के बाद अब झाड़ू से YouTuber की हो गई कुटाई! कैमरा देख भड़के बाबा और फिर दे दना दन.....

 

भारत का भविष्य उज्जवल

PHDCCI का कहना है कि जब दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाएं संकट से गुजर रही हैं तब भारत ने शानदार प्रगति दिखाई है।

➤ इस वित्त वर्ष में 6.8% की दर से विकास होने का अनुमान है।
➤ अगले वित्त वर्ष में यह दर 7.7% तक पहुंच सकती है।
➤ 2026 तक भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

 

यह भी पढ़ें: Jabalpur: 17 साल की लड़की ने खाया जहर, Hospital में गर्भवती होने का खुला राज और फिर....

 

अंत में कहा जा सकता है कि टैक्स सुधार और महंगाई पर नियंत्रण से लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी। साथ ही PHDCCI का यह अनुमान दर्शाता है कि आने वाले सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News