Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाक मुकाबला चाह कर भी नहीं हो सकता रद्द, जानिए इसके पीछे की मुख्य वजह
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय वायुसेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के कारण कई भारतीय फैंस इस मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद से भारतीय फैंस का गुस्सा चरम पर है।
मैच रद्द होने की संभावना क्यों नहीं?
1. टूर्नामेंट का मल्टी-नेशन प्रारूप
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच रद्द नहीं किया जा सकता क्योंकि यह सिर्फ दो टीमों की द्विपक्षीय सीरीज नहीं है, बल्कि एक मल्टी-नेशन टूर्नामेंट है। यदि भारत इस मुकाबले से हटता है, तो पाकिस्तान को वॉकओवर मिल जाएगा, जो कि टूर्नामेंट के नियमों और प्रतिस्पर्धा की भावना के खिलाफ होगा।
2. ब्रॉडकास्टिंग और आर्थिक नुकसान
ACC के मौजूदा अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नक़वी हैं। एशिया कप 2025 के ब्रॉडकास्टिंग अधिकार सोनी नेटवर्क के पास हैं, जिसकी डील 8 साल के लिए 17 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,475 करोड़ रुपये) में हुई है। भारत और पाकिस्तान के मैच को दुनियाभर में करोड़ों लोग देखना चाहते हैं। यदि यह मैच रद्द होता है तो ब्रॉडकास्टर और ACC के सभी 24 सदस्य देशों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है।
पहले भी हो चुका है मैच रद्द
हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के तहत भारत और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला एक मुकाबला रद्द कर दिया गया था। उस समय भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, जिससे आयोजकों को आर्थिक नुकसान हुआ था। इस घटना को उदाहरण बनाकर कई लोग अब एशिया कप के मैच को भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
टीम इंडिया का एशिया कप 2025 शेड्यूल
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया को ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। भारत का शेड्यूल इस प्रकार है:
10 सितंबर – भारत बनाम यूएई
14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर – भारत बनाम ओमान