सिंधु जल संधिः विश्व बैंक के आदेश को चुनौती दे सकता है भारत

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 10:28 AM (IST)

नई दिल्ली: सिंधु नदी जल संधि के तहत किशनगंगा और रातल पनबिजली परियोजनाओं पर पाकिस्तान के साथ मतभेद सुलझाने के लिए एक साथ 2 उपाय करने के विश्व बैंक के फैसले से साफ इंकार करने के बाद भारत अब अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इस आदेश को चुनौती देने सहित कई विकल्पों पर विचार कर रहा है।  

भारत ने पाकिस्तान के साथ इस मुद्दे का समाधान करने के लिए विश्व बैंक से एक निष्पक्ष विशेषज्ञ की नियुक्ति करने का आग्रह किया था जबकि पाकिस्तान ने इसके समाधान के लिए पंचाट अदालत गठित करने की मांग की थी जो संधि पर विवाद के समाधान की प्रक्रिया में अगला तर्कसंगत कदम है लेकिन विश्व बैंक ने एक साथ इन दोनों कदमों को आगे बढ़ाने का फैसला किया, जिसे भारत ने पूरी तरह अस्वीकार करते हुए कहा कि विवाद के समाधान के लिए एक साथ निष्पक्ष विशेषज्ञ की नियुक्ति और पंचाट अदालत के गठन का कानूनी रूप से समर्थन नहीं किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News