भारत, मॉरीशस जल्द करेंगे आर्थिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 10:45 PM (IST)

मुंबई: भारत और मारीशस जल्द वृहद आर्थिक भागीदारी करार पर दस्तखत करेंगे। मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे।

जगन्नाथ ने यहां स्टेट बैंक आफ मारीशस के कार्यक्रम में कहा कि भारत और मारीशस जल्द वृहद आर्थिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे जिससे क्षेत्र में व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। 

जगन्नाथ ने मारीशस भारत अवसंरचना निवेश कोष के गठन का भी प्रस्ताव किया है जिससे दोनों देशों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मारीशस कई अफ्रीकी देशों के साथ विशेष आर्थिक क्षेत्रों का विकास कर रहा है। उन्होंने भारतीय निवेशकों को इनमें निवेश का न्योता दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News