अब नेपाल के भी एयरपोर्ट पर आई तकनीकी दिक्कत, काठमांडू से सभी उड़ानें हुई ठप

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 07:43 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार शाम रनवे की लाइटिंग सिस्टम में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। यह घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक दिन पहले आई बड़ी तकनीकी खामी के ठीक बाद सामने आई है, जिससे दोनों देशों में हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई।

कम से कम पांच उड़ानें होल्ड
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, शाम 5:30 बजे (नेपाल स्थानीय समय) रनवे के एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम (AFL) में खराबी का पता चला। सुरक्षा कारणों से सभी आने-जाने वाली उड़ानों को ग्राउंड कर दिया गया। एयरपोर्ट प्रवक्ता रेनजी शेर्पा ने ANI को बताया, “रनवे लाइट्स में तकनीकी दिक्कत के चलते सभी प्रस्थान और आगमन उड़ानें देरी का शिकार हो रही हैं। फिलहाल कम से कम पांच उड़ानें होल्ड पर हैं। तकनीकी टीमें मौके पर तैनात हैं और समस्या जल्द दूर करने के प्रयास जारी हैं।”

नेपाल का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट ठप, पूरे देश की उड़ानें प्रभावित
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नेपाल का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय और सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जो देश के कुल हवाई यातायात का 90 प्रतिशत से अधिक संभालता है। रनवे लाइटिंग फेल होने से न केवल काठमांडू, बल्कि पोखरा, लुक्ला सहित अन्य घरेलू रूट्स की उड़ानें भी रद्द या विलंबित हो गईं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

दिल्ली में कल हुआ था AMSS सिस्टम फेल
यह घटना दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर शुक्रवार को आई तकनीकी गड़बड़ी के ठीक 24 घंटे बाद हुई है। दिल्ली में एयर ट्रैफिक कंट्रोल का अहम ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) फेल हो जाने से देशभर में सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई थीं। हालांकि, शनिवार सुबह तक दिल्ली में संचालन पूरी तरह सामान्य हो गया। नेपाल की यह खराबी दिल्ली की घटना से अलग है, लेकिन दोनों में तकनीकी फेलियर का पैटर्न चिंता बढ़ा रहा है।

यात्रियों की परेशानी बढ़ी
नेपाल एयरलाइंस, इंडिगो, एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस ने यात्रियों को SMS और ईमेल से उड़ान देरी की सूचना दी है। अधिकारियों ने कहा कि समस्या दूर होने तक यात्री एयरपोर्ट आने से पहले एयरलाइंस से कन्फर्म करें। तकनीकी टीम दिन-रात काम कर रही है ताकि रात तक संचालन बहाल हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News