भारत के पड़ोसी देश पर बड़ा आतंकी हमला, IED ब्लास्ट के जरिए ट्रेन को बनाया निशाना...कई बोगियां पटरी से उतरीं

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 06:05 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में एक बार फिर क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यह हमला सिबी जिले के नसीराबाद इलाके के पास हुआ, जहां ट्रेन को IED ब्लास्ट के जरिए निशाना बनाया गया। धमाका इतना जोरदार था कि ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं और ट्रैक को भी भारी नुकसान पहुंचा।

हमले की जिम्मेदारी BRG ने ली

इस हमले की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही संगठन बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने ली है। संगठन के प्रवक्ता दोस्तैन बलूच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि—“हम नसीराबाद के रबी इलाके में जाफर एक्सप्रेस पर किए गए IED विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं।”

उन्होंने दावा किया कि उनके "स्वतंत्रता सेनानियों" ने रिमोट-कंट्रोल IED लगाकर ट्रेन को निशाना बनाया। BRG का दावा है कि धमाके में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और घायल हुए, हालांकि पाकिस्तान सरकार ने किसी भी हताहत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। BRG ने यह भी कहा है कि बलूचिस्तान की आज़ादी तक इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और सुरक्षा बढ़ाई गई

धमाके के तुरंत बाद पाकिस्तान रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया। रेस्क्यू टीमों ने राहत कार्य शुरू किया, रेलवे अधिकारी ट्रैक के नुकसान का आकलन कर रहे हैं और आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस पर हमला हुआ है। पहले भी कई बार इस ट्रेन को निशाना बनाया जा चुका है, क्योंकि यह बलूचिस्तान के संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरती है।

जाफर एक्सप्रेस: पाकिस्तान की महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेन

जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर के बीच चलती है। यह पाकिस्तान रेलवे की एक प्रमुख यात्री ट्रेन है। ट्रेन रोहरी–चमन रेलवे लाइन और कराची–पेशावर रेलवे लाइन से होकर गुजरती है।

  • कुल दूरी: 1,632 किलोमीटर (1,014 माइल)

  • कुल समय: लगभग 34 घंटे 10 मिनट

  • ट्रेन रोज़ाना दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा लगाती है

इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान में ट्रेन सुरक्षा, बलूचिस्तान में बढ़ती हिंसा और विद्रोही गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep