भारत ने राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों की खिलखिलाते हुए तस्वीर की शेयर, देखकर पाकिस्तान के सीने पर लोटेंगे सांप
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:36 PM (IST)

International Desk: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे दिया है अगर अब कोई नापाक हरकत हुई, तो जवाब पहले से ज्यादा तेज़ और भारी होगा। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें सभी आत्मविश्वास से भरे और गंभीर रणनीतिक चर्चा में लगे नजर आ रहे हैं। गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत पहले से सतर्क था।
भारतीय वायुसेना, थलसेना और एस-400 डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी तस्वीर में राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों के चेहरे पर न कोई तनाव, न कोई डर सिर्फ रणनीति और आत्मविश्वास। यही है भारत की असली ताकत: शांत रहकर करारा जवाब देना। वहीं, पाकिस्तानी सेना की हालत ठीक इसके उलट है डरी हुई, हड़बड़ाई हुई और रणनीति से खाली। पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की जल्दबाज़ी पाकिस्तान को और गहराई में धकेल सकती है। भारत ने साफ कर दिया है कि अब हर आतंकी हरकत का जवाब सैन्य ताकत से मिलेगा वायु, थल और जल, तीनों मोर्चों से। और भारत की यह तैयारी अब सिर्फ पाकिस्तान नहीं, पूरी दुनिया देख रही है।
INS विक्रांत ने दिखाई ताकत
हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमानों को मार गिराया और नौसेना ने अरब सागर में ऑपरेशन शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, INS विक्रांत ने पाकिस्तान के कराची पोर्ट को निशाना बनाकर गंभीर नुकसान पहुंचाया है । हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कराची में हलचल मची हुई है। भारतीय नौसेना की यह कार्रवाई 1971 की याद दिलाती है, जब भारतीय चालों से पाकिस्तान की PNS गाजी पनडुब्बी समुद्र में डूब गई थी। आज वही INS विक्रांत पाकिस्तान के खिलाफ फिर मैदान में उतरा है। पाकिस्तान की सेना अब बौखलाहट में जवाब देने की कोशिश कर सकती है, लेकिन भारत पूरी तैयारी में है।