भारत अफ्रीकी देशों के विकास में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध: वेंकैया

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 02:12 AM (IST)

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अफ्रीकी देशों के विकास में सहयोग के लिए भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि सुरक्षा एवं रक्षा क्षेत्रों में भारत की दक्षता बढ़ी है और कई देश इस क्षेत्र में प्रशिक्षण लेने तथा इससे संबंधित मदद लेने के लिए आगे आए हैं। 

नायडू ने जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति जनरल(अवकाश प्राप्त) कांस्टानटिनो चिवेंगा, युगांडा और मलावी के अपने समक्ष क्रमश: इडवर्ड किवानुका सेकांडी और एस के चिलिमा के साथ अलग-अलग मुलाकात करके यह बात कही। नायडू ने कहा कि वर्ष 2015 में हुए भारत-अफ्रीका सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफ्रीकी देशों को लाइंस ऑफ क्रेडिट के रूप में आसान ऋण उपलब्ध कराए थे। 

ये ऋण बुनियादी ढांचा, बिजली ,सड़क ,औद्योगिक पार्क और कृषि क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए उपयोग में लाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें भारत कई अफ्रीकी देशों को ऋण देने के लिए आगे आ रहा है। इस बीच, उन्होंने जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रेंक वाल्टर स्टाइनमियर से भी मुलाकात की।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News