व्यापार यूक्रेन भारत, यूक्रेन ने द्विपक्षीय व्यापार, निवेश को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 09:30 PM (IST)

नई दिल्ली: मंगलवार को भारत और यूक्रेन ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के उपायों पर  चर्चा की है। व्यापार और आर्थिक सहयोग पर भारत-यूक्रेन के कार्यकारी समूह की चौथी बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की गयी है। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि दोनों पक्षों ने माना कि उनके बीच व्यापार मौजूद संभावनाओं के मुकाबले कम है,और व्यापारिक दायरे के विस्तार और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है। 

भारत व्यापार घाटे का सामना कर रहा है।और दोनों देश इसे कम करने का मार्ग तलाशने को लेकर भी सहमत हुए।अप्रैल 2018 से फरवरी 2019 के दौरान भारत ने 30.573 करोड़ डॉलर का निर्यात किया है । जबकि 1.92 अरब डॉलर का आयात किया। दोनों देशों ने चमड़ा, तंबाकू, बहुमूल्य रत्न और आभूषण एवं चाय जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का भी फैसला किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News