स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी साया: संदिग्ध उड़ान नजर आई तो मार गिराई जाएगी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): 15 अगस्त की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के हवाई क्षेत्र को अभेद्य बनाने के मकसद से पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने रिमोट कंट्रोल संचालित एयरक्राफ्ट व ड्रोन के संचालन सहित पैरा ग्लाइडिंग और पैरा जंपिंग जैसी गतिविधियों पर रोकथाम कर दी है। यह रोकथाम 25 जुलाई से लागू हो जाएगी और 18 अगस्त तक जारी रहेगी। इस रोकथाम के बावजूूद यदि कोई दिल्ली में संदिग्ध दिखने वाली उड़ान (यूएफओ) का संचालन करता है तो उसे मार गिराए जाने के साथ ही उसे उड़ाने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

15 अगस्त को होगा मुख्य कार्यक्रम
दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इन 22 दिनों के दौरान जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिले के तमाम पुलिस डीसीपी, एसीपी, एसएचओ सहित डीडीए, नगर निगम व अन्य एजेंसियों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। एजेंसियों को इस तरह की किसी भी गतिविधि पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है ताकि स्वतंत्रता दिवस के दौरान कोई भी अप्रिय वारदात न घट सके। बता दें कि 15 अगस्त को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम होगा। वहां, प्रधानमंत्री तिरंगा फहराएंगे। इस मौके पर देश-विदेश से विशिष्ठ अतिथि भी वहां मौजूद होंगे। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि कुछ आतंकी संगठन, अपराधी अथवा असामाजिक तत्व स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल डालने के लिए हमला कर सकते हैैं। इसके लिए हवाई मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है। इसके मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News